सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो अन्य युवक घायल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी तथा बाइक की जबरदस्त टक्कर में स्कूटी सवार करीब 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तथा बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसा रविवार की आधी रात करीब 12 बजे कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर तिराहे के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी सूरज कुमार उपाध्याय (पुत्र) दिलीप कुमार उपाध्याय भरत कुंड के समीप टोल प्लाजा के पास चाय और जलपान की दुकान संचालित करते हैं। रविवार की रात भोजन करके स्कूटी से दुकान जा रहे थे। जैसे ही वह अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर पिपरी जलालपुर तिराहे पर पहुंचे, तभी रामपुर भगन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार सूरज कुमार उपाध्याय 25 वर्ष तथा बाइक पर सवार आदर्श चौरसिया 40 वर्ष तथा हर्षित सिंह 23 वर्ष निवासी रामपुर भगन हाईवे पर गिरकर घायल हो गए।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार उपाध्याय ने दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।