भदरसा नगर पंचायत EO इंद्र प्रताप हुए सस्पेंड।
पूरा कलंदर_अयोध्या
अयोध्या उत्तर प्रदेश शासन की ओर से भदरसा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) इंद्र प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने ईओ की शिकायत शासन से की थी। जिलाध्यक्ष ने शासन के धन का दुरुपयोग व भाजपा सभासद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
ईओ इंद्र प्रताप ने 07 जुलाई को पूराकलंदर थाना में पांच सभासदों समेत 7 के खिलाफ ऑफिस में घुस कर बवाल कर गाली गलौज करने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले को लेकर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह शासन से ईओ और चेयरमैन के साथ मिलकर विकास कार्यों के मदों का दुरुपयोग करने की शिकायत की थी। जिसके बाद शासन स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। विवाद एक मार्ग को लेकर शुरू हुआ था।
पार्षदों का आरोप था कि सड़क निर्माण के दौरान किसानों की जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।