पुलिस के साथ मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना महराजगंज के छतरा गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दिया। इससे पुलिस को सिर में गंभीर चोटें आयीं। घायल सिपाही राहुल की तहरीर पर सर्वजीत वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
घायल सिपाही राहुल ने बताया कि पीआरवी 112 डायल पर छतरा गांव में मारपीट की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना मानसी ने दी। उसने अपनी भाई सर्वजीत वर्मा द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था। पीआरवी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि आरोपी अपनी बहन व अन्य परिवारजनों को मारपीट रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह पुलिस पर ही टूट पड़ा और लाठी से सिपाही राहुल का सिर फोड़ दिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ दिया। सिपाही राहुल के सिर से खून बहता देख चालक ने किसी तरह बचाव कर उसे सीएचसी मया लेकर पहुंची और मरहम पट्टी कराई।
एसएचओ अमरजीत सिंह के मुताबिक सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।