निजी अस्पताल में बच्चे की मौत, परिजनों ने दी तहरीर।
सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत से भड़के परिजन एसपी ऑफिस पहुंच गए। चिकित्सक व स्टाफ पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लंभुआ के घाटमपुर निवासी अंजू (पत्नी) संदीप यादव ने बुधवार को अपने चार वर्षीय पुत्र आयन को मिश्रा हॉस्पिटल में एडमिट कराया। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की तबीयत रात में ज्यादा खराब हो गई, लेकिन स्टाफ सोता रहा। सुबह चिकित्सक ने बच्चे के पेट व सीने पर इतना दबाव डाला कि उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजन एसपी कार्यालय पहुंच गए। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने परिजनों को समझा बुझाकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, अस्पताल के संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में बच्चा एडमिट हुआ था। फेफड़े में इंफेक्शन के चलते सास लेने में दिक्कत हो रही थी। इलाज किया गया था, बच्चा सरवाइव नहीं कर पाया। सीपीआर किया गया था। परिजनों को लगा कि सीने व पेट पर दबाव डाला गया है।