सावन मेला में चिन्हित हुए सात हॉट स्पाट, 24 घंटे डाक्टरों की रहेगी तैनाती।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में आगामी सावन मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 07 से 19 अगस्त ते चलने वाले मेले में इस बार भारी भीड़ रहने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला क्षेत्र को विभिन्न सेक्टर और जोन में बांटकर सात हॉट स्पाट भी बनाए जा रहे जहां 24 घंटे 108 एम्बुलेंस की सुविधा मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं अन्य व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना में कहा गया है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सावन माह में श्रावण झूला मेला का आयोजन 7 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक प्रस्तावित है। इस मेला में एक मेला नियंत्रण कक्ष एवं 13 अस्थाई उपचार केन्द्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही अस्थाई उपचार केन्द्र पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की अस्थाई समय के लिए नियुक्ति की जाएगी। मेले में बनाये गए अस्थाई उपचार केन्द्र में आवश्यक व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता रहेगी। रामनगरी के 7 संवेदनशील स्थानों पर हॉटस्पॉट बनाकर 108 एंबुलेंस को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए खड़ा किया जायेगा। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार अयोध्या धाम मेला क्षेत्र में प्रत्येक दिन सांय 6 से 8 बजे तक फागिंग कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाएगा।