screenshot 2024 07 05 18 47 13 30 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 - पब्जी में 43 हजार हार के बाद लापता किशोर का शव मिला।

पब्जी में 43 हजार हार के बाद लापता किशोर का शव मिला।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

पब्जी में 43 हजार हार के बाद लापता किशोर का मिला शव।

screenshot 2024 07 05 18 47 13 30 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 - पब्जी में 43 हजार हार के बाद लापता किशोर का शव मिला।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में पिरखौली के मजरे महराजा के पुरवा के पास बृहस्पतिवार शाम शारदा सहायक नहर में उतराता हुआ किशोर का शव मिला। यह किशोर पब्जी गेम में हार के बाद से लापता था।

घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी एसएन सिंह ने लाश को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ऐहार निवासी शुभम के रूप में हुई। शुभम तीन दिन पहले मोबाइल के पबजी गेम में 43 हजार रुपये हार गया था। पबजी में इतनी बडी रकम हारने से आहत होकर मोबाइल घर पर छोड़कर लापता हो गया। परिजनों की सूचना के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही थी।

सीओ आशीष निगम के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *