images 10 - प्रभु राम की तरह पीएम और सीएम ने निषादों को गले लगाया, संजय निषाद।

प्रभु राम की तरह पीएम और सीएम ने निषादों को गले लगाया, संजय निषाद।

तारुन-अयोध्या
प्रभु राम की तरह पीएम और सीएम ने निषादों को गले लगाया, संजय निषाद।

images 10 - प्रभु राम की तरह पीएम और सीएम ने निषादों को गले लगाया, संजय निषाद।

तारुन_अयोध्या।

अयोध्या जिले में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने शुक्रवार को तारुन की लालगंज स्थित गोदवा  बाग में आयोजित भाजपा की जनसभा में कही कि,भगवान राम के बाल सखा थे निषाद राज , रामजी व निषाद राज ने एक ही गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त की। निषाद समाज आज भी इनकी पूजा करते है। जैसे राम ने निषादों को गले लगाया वैसे ही पीएम मोदी और सीएम योगी ने निषादों को गले लगाया। अब फिर रामराज्य की शुरुआत हो गई है।

उन्होंने प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय के समर्थन में मतदान की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं में जोश भरते हुए कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला बोला, कहा कि जब सत्ता से बाहर होते हैं तो किसान, गरीब याद आते हैं। 70 सालों में दर्जनों प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आए, लेकिन मोदी योगी ने ही निषादों को गले लगाया। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने निषाद के घर जाकर उसका हाल-चाल लिया। आज मोदी के नेतृत्व में इतिहास बड़ा हो रहा है हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। आज पीएम मोदी व सीएम योगी जय निषाद राज का नारा लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से महिलाओं तथा उच्च वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया गया है। उसी प्रकार से निषादों को आरक्षण दिया जाए इसकी पैरवी की जाएगी। बोले ईवीएम में सपा बसपा का बटन दबाना महापाप है। इन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई। इससे पूर्व सभा में पहुंचने पर गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर और गदा भेंट कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, सांसद रितेश पाण्डेय उदयराज तिवारी ने भी माला पहनाकर स्वागत किया।

सभा में नगर पंचायत चेयरमैन विजय लक्ष्मी जायसवाल, दान बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता श्री भगवान बक्श सिंह, प्रवेश मिश्रा, फायराम  वर्मा,, पतिराज वर्मा, अशोक वर्मा, मो मोबीन, देवेंद्र मणि त्रिपाठी शामिल रहे। वहीं कटेहरी  के बसपा महासचिव महेश शर्मा साथियों के साथ बसपा छोड़कर  भाजपा में शामिल हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *