हाजी फिरोज खा गब्बर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना रौनाही क्षेत्र के एक नुक्कड़ पर चुनावी सभा में जहर उगलना समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर पर भारी पड़ा।, थाना रौनाही में दर्ज हुआ मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ मुकदमा, पार्टी विशेष के खिलाफ मिथ्या भाषण का दर्ज हुआ मुकदमा।
रौनाही थाने के दरोगा आलोक कुमार यादव ने दर्ज कराया मुकदमा, भाषण में भाजपा पर लगाया था पुलवामा हमला करवाने का आरोप, सभा थाना रौनाही के सोहावल चौराहे पर हो रही थी, नुक्कड़ सभा की नहीं ली गई थी अनुमति, इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन हुई थी नुक्कड़ सभा। सपा के कुछ नेता वोट के लिए देश के स्वाभिमान और सुरक्षा के साथ कर रहे खिलवाड़।