अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत।
कूरेभार_सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुप्तारगंज के पास अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे गुप्तारगंज निवासी आलोक कसौधन उर्फ विक्की (22) (पुत्र) आनंद कसौधन को बाजार में ही किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जब तक लोग पहुंचकर उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत कूरेभार थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया मृतक युवक के चाचा अनूप कसौधन की ओर से तहरीर मिली है। वाहन की तलाश की जा रही है।