गोंडा में हादसे में महिला-बच्चा समेत 3 की मौत, अयोध्या से मुंडन करवाकर लौट रहे थे।
गोंडा।
गोंडा में भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर से हादसा हुआ है। वजीरगंज थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
वजीरगंज के गोंडा-अयोध्या हाईवे पर हादसा हुआ है। नगवा गांव के रहने वाले मातादीन अपने घर वालों के साथ मुंडन करवाने के लिए अयोध्या गए हुए थे। मुंडन करवाकर अयोध्या से वापस आ रहे थे। साहिबपुर के पास गोंडा की तरफ से अयोध्या जा रहे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
वहीं, पूरे मामले को लेकर के वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हैं। फिलहाल मौके पर सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।