whatsapp image 2024 04 28 at 113909 1714284602 - जिंगल बेल एकेडमी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा, गरीब बच्चों का RTE के तहत प्रवेश नहीं लेने पर 13 बिंदुओं पर मांगी आख्या।

जिंगल बेल एकेडमी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा, गरीब बच्चों का RTE के तहत प्रवेश नहीं लेने पर 13 बिंदुओं पर मांगी आख्या।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
जिंगल बेल एकेडमी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा, गरीब बच्चों का RTE के तहत प्रवेश नहीं लेने पर 13 बिंदुओं पर मांगी आख्या।

whatsapp image 2024 04 28 at 113909 1714284602 - जिंगल बेल एकेडमी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा, गरीब बच्चों का RTE के तहत प्रवेश नहीं लेने पर 13 बिंदुओं पर मांगी आख्या।

अयोध्या।

अयोध्या शहर के जिंगल बेल एकेडमी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा कस गया है। गरीब बच्चों का RTE के तहत प्रवेश न देने पर शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। DIOS डॉ. राजेश कुमार आर्या ने विद्यालय प्रबंधक को पत्र भेजकर 13 बिन्दुओं पर अभिलेख समेत आख्या मांगी है। समस्त जानकरी 3 दिनों के अंदर स्कूल प्रबंधन को देनी होगी। विद्यालय प्रबंधक को जारी पत्र में कहा गया है कि CBSE नई दिल्ली से सम्बद्धता के लिए इस कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी हुई थी।

डीआईओएस ने बताया कि जिंगल बेल एकेडमी की शिकायतें मिली हैं। विद्यालय में गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश नहीं लिया गया है। इसलिए तमाम बिन्दु पर अभिलेख मांगा गया है। जांच में गलती मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *