पैसा निकालकर जा रहे फौजी से छिनैती का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले में बैंक शाखा से पेंशन निकालकर घर जा रहे फौजी से बाइक सवार बदमाशों ने छिनैती कर ली। भागने के दौरान बदमाश बाइक से गिर गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फौजी व दोनों बदमाश को सीएचसी मे भर्ती कराया है।
कोतवाली देहात के कामतागंज से शंभूगंज रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के आगे तिवारीपुर भरथीपुर निवासी फौजी व ग्राम प्रधान के बड़े भाई रामचंद्र मिश्र से बदमाशों ने छिनैती कर ली। वह सुलतानपुर की स्टेट बैंक से 10 हजार रुपए निकालकर सवारी वाहन से कामतागंज में उतरे। बदमाश वहीं से उनका पीछा किए थे। कामतागंज में वह उतरकर साइकिल से घर जाने लगे। बाजार पार कर जैसे वह शंभूगंज रोड पर सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुंचे बदमाश उनका बैग छीनने लगे। वह बैग के साथ ही साइकिल से सड़क पर गिरकर गये। बदमाश भी बैग न छूटने से बाइक लेकर गिर गया। तब तक राहगीर व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने छिनैती करने वाले बाइक सवार आरोपियों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने छिनैती करने वाले आरोपी को सूचना के बाद पहुंची कोतवाली देहात पुलिस को सौंप दिया है।
देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छिनैती करने वाला एक युवक धम्मौर सुलतानपुर तथा दूसरा प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। छिनैती कर भाग रहे युवक बाइक से गिरकर घायल हो गये थे तथा पींड़ित फौजी भी चोटहिल हो गये है। दोनों को भदैंया सीएचसी पर इलाज कराया जा रहा है।