3228 - श्रीराम चिकित्सालय के प्रेरणा कैंटीन में मिलेगा श्रीरामलला का विशेष प्रसाद।

श्रीराम चिकित्सालय के प्रेरणा कैंटीन में मिलेगा श्रीरामलला का विशेष प्रसाद।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
श्रीराम चिकित्सालय के प्रेरणा कैंटीन में मिलेगा, श्रीरामलला का विशेष प्रसाद।

3228 - श्रीराम चिकित्सालय के प्रेरणा कैंटीन में मिलेगा श्रीरामलला का विशेष प्रसाद।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में अब राममंदिर के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को वापसी में विशेष श्रीराम प्रसादम मिलेगा। मुख्य निकास द्वार पर एनआरएलएम द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के काउंटर पर यह प्रसाद मिलेगा। खास ये है कि इस विशेष प्रसाद वाले कांबो पैक में अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद भी रहेगा। इसके साथ ही भक्तों के लिए सरयू नीर, अयोध्या रज, श्रीरामलला के विग्रह की फोटो, भी रहेगी। फिलहाल यह ‘श्रीराम प्रसादम’ भक्तों के लिए सशुल्क रहेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पूरा बाजार सरायरासी की स्वयं सहायता समूह रानी लक्ष्मी बाई समूह की दस महिलाएं इस ‘श्रीराम प्रसादम’ योजना को अमली जामा पहनाने में जुटी हैं। शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष इस समूह ने जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा के साथ इसका डेमो दिया।

बताया कि इस कांबो पैक में आम भक्तों को श्रीरामलला का इलाची दाना, हनुमानगढ़ी का लड्डू, कनक भवन का खुरचन पेड़ा, अमावा मंदिर का रघुपति प्रसादम के साथ ही अयोध्या की अन्य पवित्र चीजें एक पैकेट में दी जाएंगी। इसके लिए श्रीराम अस्पताल में 26 गुणा 11 फिट की एक जगह समूह को दे दी गई है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि समूह की महिलाओं ने इस पर काम किया है, यह सशुल्क रहेगा काउंटर से जिसे खरीदना होगा वह खरीद सकेगा। इससे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का भी कोई वास्ता नहीं होगा यह पूरी तरह से समूह की महिलाओं का प्रयास है।

इस ‘श्रीराम प्रसादम’ में 51 रुपये से लेकर 1008 रुपये तक का पैक उपलब्ध रहेगा। सबसे छोटे पैक में रामदाना या इलायची दाना व श्रीरामलला का विग्रह होगा। इसके अलावा 251 वाले पैक में रामदाना, हनुमानगढ़ी का लड्डू, कनक भवन का खुरचन पेड़ा, अयोध्या की रज, सरयू जल व श्रीरामलला का विग्रह की फोटो रहेगी। इसी तरह से 1008 वाले पैक में इन सबके के साथ 11 वस्तुएं शामिल की गई हैं।

श्रीराम अस्पताल में खुलने वाले इस काउंटर में एक प्रेरणा कैंटीन भी खुलेगी। इस कैंटीन में मिलेट से बनी पूड़ी रोटी व पराठा , खिचड़ी मिलेगी। यही नहीं बिना लहसुन प्याज से बना सादा भोजन भी भक्तों को यहां मामूली शुल्क अदा कर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *