अयोध्या पहुंची स्मृति ईरानी ने लिया श्रीरामलला का आशीर्वाद, हनुमानगढ़ी में भी टेका माथा।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में अमेठी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी रविवार को अयोध्या पहुंच प्रमुख मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन किया। उन्होंने सबसे पहले श्रीरामजन्मभूमि पहुंच श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सीधे हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली के दरबार मे माथा टेका।
अमेठी स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से रविवार को अयोध्या पहुंची भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी सीधे वीआईपी गेट से श्रीरामजन्मभूमि परिसर में दाखिल हुईं और श्रीरामलला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद स्मृति ईरानी हनुमानगढ़ी के रवाना हुईं। हनुमानगढ़ी में उन्होंने हनुमंत लला के सामने शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। उनके साथ अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी मौजूद रहे।