IMG 20240428 163624 996 - दो वाहनों में आमने सामने हुई आमने-सामने की भिड़ंत, 4 लोग हुए घायल।

दो वाहनों में आमने सामने हुई आमने-सामने की भिड़ंत, 4 लोग हुए घायल।

बीकापुर - अयोध्या
दो वाहनों में आमने सामने हुई आमने-सामने की भिड़ंत, 4 लोग हुए घायल।

IMG 20240428 163624 996 - दो वाहनों में आमने सामने हुई आमने-सामने की भिड़ंत, 4 लोग हुए घायल।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी चौरे बाजार के परोमा के पास, विपरीत दिशा से आ रही एक कार और स्कॉर्पियो में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई,दोनों वाहनों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत में सुधार न होने पर गहन जिला अस्पताल भेजा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की सुबह करीब 9 बजे अयोध्या से सुल्तानपुर की तरफ जा रही, एक कार और सुल्तानपुर से अयोध्या की तरफ जा रही स्पार्किंयो अयोध्या इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी क्षेत्र परोमा के पास आपस में टकरा गई, जिससे वरुणा कार पर सवार जगन्नाथ महतो उम्र 45 वर्ष (पुत्र) शशिभूषण निवासी टाटानगर झारखंड तथा स्पार्किंयो  कार पर सवार बारात से वापस लौट रहे जितेंद्र तिवारी( 30) (पुत्र) रामकृपाल निवासी मरुईसहाय सिंह , प्रिंस प्रताप सिंह उम्र 25 (पुत्र) शिव बहादुर सिंह निवासी कोछा, स्वामीनाथ पांडे उम्र 69 (पुत्र) जगत नारायण निवासी कोमिया पट्टी न्यू नगर सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *