खडे़ ट्रेलर से टकराई कार, दादी की मौत पोता घायल।
सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई कार खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रक में टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, वही कार सवार दादी व पोता घायल हो गए। इलाज के दौरान दादी ने दम तोड़ दिया।
अयोध्या जिले के दौलतपुर निवासी आविश श्रीवास्तव (25) वर्ष अपनी दादी शोभा श्रीवास्तव (79) वर्ष के साथ कार से जगदीशपुर जा रहे थे। शुक्रवार को जैसे ही वह हलियापुर थाना क्षेत्र के कूरेभार मोड़ पर पहुंचे तभी बाइक सवार को बचाने में उनकी कार अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए आगे खड़े ट्रक से टकरा पलट गई।जिसमें कार में चालक आविश श्रीवासतव तथा उनकी दादी शोभा श्रीवास्तव को गम्भीर चोट आई। घायलों को कुमारगंज ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों शोभा श्रीवास्तव को मृत घोषित करते हुए दुसरे घायल का इलाज शुरु कर दिया।