संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, किराएदार की घर के कमरे में लटका मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली नगर के फतेहगंज खीर गली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किराएदार चंद्र मोहन मिश्र का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक के मौत के कारणों का पता लगा रही है।
सीतापुर के सिधौली के रहने वाले चंद्र मोहन मिश्र कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहगंज खीर गली में किराए के मकान में रहते थे। वे एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे। यहां करीब छह माह से रह रहे थे। शुक्रवार को उनका शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। घर मालिक और परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। आनन-फानन में शव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया ।
अयोध्या कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या प्रतीत हो रही है। फिलहाल मामले की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।