IMG 20240421 162838 412 - स्टेट जीएसटी की टीम ने पेंट व्यवसायी के यहां पकड़ी 18 लाख की कर चोरी।

स्टेट जीएसटी की टीम ने पेंट व्यवसायी के यहां पकड़ी 18 लाख की कर चोरी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
स्टेट जीएसटी की टीम ने पेंट व्यवसायी के यहां पकड़ी 18 लाख की कर चोरी।

IMG 20240421 162838 412 - स्टेट जीएसटी की टीम ने पेंट व्यवसायी के यहां पकड़ी 18 लाख की कर चोरी।

अयोध्या।

अयोध्या पेंट व्यवसायी ने टर्न ओवर व टैक्स शून्य दिखाते हुए लगभग 1.60 करोड़ रुपये का माल बेच दिया और निर्धारित कर जमा नहीं किया। स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की तो मौके से लगभग 18 लाख की कर चोरी पकड़ी गई। व्यवसायी ने इनमें से 10 लाख रुपये तुरंत जमा किए हैं। यह कार्रवाई सोमवार की देर रात तक गुदड़ी बाजार स्थित फैसल एंड कंपनी पर की गई है।

स्टेट जीएसटी की विशेष अनुरक्षण शाखा (एसआईबी) के संयुक्त आयुक्त दयाशंकर टीम ने सोमवार दोपहर फैसल एंड कंपनी की जांच की थी। तो पता चला कि इस वित्तीय वर्ष में व्यापारी निलटर्नओवर व लाइबिलिटी 1399 रुपये घोषित कर रहा था। फर्म ने मौजूदा समय में 5.06 करोड़ का स्टॉक होना स्वीकार किया, भौतिक जांच में 1.60 करोड़ का माल कम मिला।

व्यापारी ने बताया कि माल उन्होंने बेच दिया है, जिसका टैक्स नहीं जमा कर सके हैं। अनियमितता स्वीकारते हुए व्यापारी ने कैश लेजर से 10 लाख रुपये जमा किए। संयुक्त आयुक्त दयाशंकर ने बताया कि 5.06 करोड़ रुपये पर बनने वाले लगभग 90 लाख के टैक्स को भी संरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *