images 15 - महिला बैंककर्मी से घर में घुसकर दोस्त ने की छेड़छाड़।

महिला बैंककर्मी से घर में घुसकर दोस्त ने की छेड़छाड़।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

महिला बैंककर्मी से घर में घुसकर दोस्त ने की छेड़छाड़।

images 15 - महिला बैंककर्मी से घर में घुसकर दोस्त ने की छेड़छाड़।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले के शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला बैंक कर्मी ने अपने दोस्त पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपी ने उसे मारा-पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला बैंक कर्मी ने दी तहरीर में कहा कि वह जिले की एक बैंक शाखा में कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान उसकी जान-पहचान बैंक में आने वाले वीरेंद्र ओझा निवासी माधवपुर थाना तरबगंज जिला गोंडा से हुई। बैंक में आने-जाने से वीरेंद्र से उसके मित्रवत संबंध हो गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने बैंक कर्मी के साथ कुछ फोटो ले लिए। आरोपी उससे उधार रुपये भी मांगता था। दोस्ती होने के कारण बैंक कर्मी ने काफी रुपये आरोपी को दे दिए।

आराेप है कि छह अप्रैल को आरोपी उसके कमरे में जबरन घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारा-पीटा। शोर मचाने पर आरोपी वीरेंद्र तेजाब फेंककर जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *