पेड़ की डाल से लटकता मिला अधेड़ का शव।
इनायत नगर अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खड़भड़िया मजरे कल्याणपुर केवटानी में एक अधेड़ का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ग्राम खड़भड़िया मजरे कल्याणपुर केवटानी निवासी 50 वर्षीय रामनरेश (पुत्र) रामप्यारे यादव का शव गांव के बाहर आम के पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखा गया। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इनायत नगर इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया।
इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक़ मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था।