images 2 10 - बगास फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक श्रमिक झुलसा।

बगास फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक श्रमिक झुलसा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
बगास फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक श्रमिक झुलसा।

images 2 10 - बगास फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक श्रमिक झुलसा।

पूरा कलंदर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पलिया गोवा मजरे करौंदा गांव के निकट बगास की फैक्ट्री में आग लग गई। आग बुझाने में एक श्रमिक का हाथ भी झुलस गया। फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग को बुझाया। घटना शुक्रवार रात 10:30 बजे के आसपास उसे समय की है जब बगास की फैक्ट्री में ईंट भट्ठे में इस्तेमाल किए जाने वाले कोयले का वैकल्पिक ईंधन ब्रिगेड बायो मास, गुल्ला का निर्माण चल रहा था।

इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड से उठी आग देखते ही देखते फैक्ट्री में फैल गई। जिसमें इलेक्ट्रिक वायरिंग समेत तमाम उपकरण जलकर नष्ट हो गए। थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया की फैक्ट्री में कोयले का वैकल्पिक ईंधन भूसी से बनने वाला ब्रिगेड बायोमास गुल्ला का निर्माण कार्य चल रहा था। मशीन पर लोड पढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड फुंक गया। जिसके चलते आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *