स्टेट जीएसटी ने पकड़ी 30 लाख रुपये की टैक्स चोरी।
अयोध्या।
अयोध्या स्टेट जीएसटी की विशेष अनुरक्षण शाखा (एसआईबी) ने शहर के नाका मुजफ्फरा स्थित एक प्रतिष्ठान से छापेमारी करके 30 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी है। जांच के दौरान पता चला कि बिना बिल जारी किए ही काफी मात्रा में कृषि उपकरणों की बिक्री की गई है। आरोपी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
स्टेट जीएसटी के उपायुक्त श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि नाका मुजफ्फरा स्थित संस्कार एजेंसीज पर टीम के साथ छापेमारी की गई। मौके पर प्रतिष्ठान स्वामी रेनू जायसवाल के पति पंकज जायसवाल उपस्थित मिले।
प्रतिष्ठान पर रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, हैरो, ट्रैक्टर एसेसरीज आदि का व्यापार किया जा रहा था। जांच के दौरान आठ लूज पर्चे एकत्र किए गए। इस दौरान पता चला कि प्रतिष्ठान पर काफी संख्या में बिना बिल के ही माल की बिक्री कर लगभग 30 लाख रुपये की कर चोरी की गई। अन्य कागजात दिखाने पर बताया गया कि समस्त अभिलेख कंप्यूटर में हैं और फर्म के अधिवक्ता बाहर गए हैं।
निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी गुलाम मोहम्मद, अनुराग पांडेय, मुकेश कुमार अवस्थी व मनोरंजन कर निरीक्षक संतोष कुमार मौजूद रहे।