10 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र की पुलिस ने लगभग 10 लाख कीमत स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए स्मैक का वजन 75 ग्राम है।
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज परशुराम ओझा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गोपालपुर गौहनिया मोड थाना गोसाईगंज अयोध्या के पास से एक अभियुक्त मनोज यादव (पुत्र) शिवशंकर यादव निवासी समदा जोगापुर, थाना गोसाईगंज, अयोध्या को कुल 75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रात में गिरफ्तार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज में धारा 08/21 एनडीपीएस पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । आरोपी युवक पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की जा चुकी है। इसके विरूद्ध विभिन्न मामलों में 6 मुकदमें गोसाईगंज थाने में दर्ज है।