images 4 3 - सरयू नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान।

सरयू नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
सरयू नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान।

images 4 3 - सरयू नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान।

अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। 6 युवक नदी में स्नान करने के लिए उतरे थे। उनमें से जब एक युवक डूबने लगा तो उसकी जान बचाने में एक के बाद एक तीन युवक डूब गए। डूब कर मरने वाले ये तीनों युवक कानपुर के हैं। इनके नाम प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा है। 6 दोस्त कानपुर से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने आए थे। सभी साथी शनिवार की शाम अयोध्या पहुंचे थे। ये सभी नाका स्थित एक धर्मशाला में रुके थे। सुबह सभी स्नान करने आये थे। स्नान करने के बाद श्रीरामलला के दर्शन करने की योजना थी।
बचे हुए तीन दोस्तों ने बताया कि रवि सबसे पहले डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में हर्षित व प्रियांशु भी डूब गए। घटना की सूचना पर 10 मिनट के भीतर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस पहुंच गयी थी। 30 मिनट तक चले अभियान में तीनों डूबे युवकों के शवों बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *