सपा नेता के काफिले ने तोड़ा टोल प्लाजा का बैरियर, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या में खलीलाबाद के समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी सुबोध चंद यादव और उनके चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा रौनाही थाना में दर्ज हुआ है।
समाजवादी पार्टी के नेता पर आरोप है कि उनके कार्यकर्ता उनके मौजूदगी में रौनाही टोल प्लाजा का बूम बैरियर तोड़कर अपना काफिला पार किया है। टोल कर्मचारियों के विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज करते हुए दबंगई दिखाने लगे। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टोल प्रबंधक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक सुबह 9:45 बजे के आसपास लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जाने वाली लेन में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी सुबोध चंद यादव का काफिला पहुंचा। किसी को कुछ समझ आता कि गाड़ियों से निकले कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर लगे बूम बैरियर तोड़कर गाड़ियों को निकालने लगे। इस दौरान टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता गाली देते हुए अभद्रता करने लगे।