बस्ती- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का खजुराहट में हुआ ठहराव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खंड क्षेत्र में बस्ती- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का मंडल के खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव की शुरूवात सांसद लल्लू सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने क्षेत्र की स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिये पीएम मोदी एवं रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिये बहुत ही खुशी का पल है कि आज से हमारे क्षेत्रवासियों को इस ट्रेन से प्रयागराज संगम से होकर बस्ती तक आने-जाने के लिए किसी अन्य स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक,अयोध्या सचिन वर्मा, अन्य अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक उपस्थित रहे ।