IMG 20240310 103355 421 - पिटाई में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध केस।

पिटाई में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध केस।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
पिटाई में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध केस।

IMG 20240310 103355 421 - पिटाई में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध केस।

रुदौली_अयोध्या।

अयोध्या जिले के रूदौली शिक्षा क्षेत्र मवई के प्राथमिक विद्यालय पूरे शहलाल में महिला शिक्षक जसप्रीत कौर की पिटाई करने वाली आरोपी महिला शिक्षिका मुक्ति सिन्हा के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *