लापता किशोर का शव नदी से बरामद, चौथे दिन SDRF टीम के रेस्क्यू में कटावां घाट पर मिली डेड बॉडी।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में एक किशोर का शव चौथे दिन गोमती नदी से बरामद हुआ है। गुरुवार को SDRF टीम ने कोतवाली नगर के कटावां घाट से रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला। सोमवार को किशोर के घर से लापता होने के दूसरे दिन ही परिवार वालों द्वारा मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत बभनगवा गांव के निवासी पीयूष विश्वकर्मा 17 वर्ष (पुत्र) शिव नंदन विश्वकर्मा सोमवार शाम को घर से साइकिल से निकला था। देर रात तक किशोर घर नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे। लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। अगले दिन किशोर की साइकिल हालियापुर-सुलतानपुर मार्ग के गोमती पुल पर खड़ी मिली थी। बुधवार को किशोर के मामा थाना क्षेत्र मिठनेपुर गांव के निवासी भगवानदास ने पुलिस को लिखित सूचना दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नदी व आसपास में खोजबीन शुरू किया लेकिन कही कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। गुरुवार को कोतवाली नगर के कटावां घाट के आगे शव बहती हुई मिली। शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करते हुए किशोर के परिजनों को सूचना दी। उपनिरीक्षक राम विलास यादव ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक किशोर अपने माता-पिता की 3 संतानों में आशीष व कशिश से बड़ा था। उसके पिता रोजगार को लेकर नागपुर में रहते हैं। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। किशोर की मां शीतलावती समेत परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।