IMG 20240303 100827 339 - यू टर्न लेते समय कार व बाइक सवार दरोगा की टक्कर।

यू टर्न लेते समय कार व बाइक सवार दरोगा की टक्कर।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

यू टर्न लेते समय कार व बाइक सवार दरोगा की टक्कर।

IMG 20240303 100827 339 - यू टर्न लेते समय कार व बाइक सवार दरोगा की टक्कर।

अयोध्या।

अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव के नवनिर्मित टोल प्लाजा के निकट बाइक सवार दरोगा को एक कार चालक ने टक्कर मार कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस घटनाकारित वाहन और चालक की धर पकड़ के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाने के उप निरीक्षक दिवाकर पाण्डेय अयोध्या से थाना आ रहे थे। वह मीठे गांव के पास पहुंचे ही थे तभी इनायत नगर की तरफ से एक अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मारकर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। हादसे में बाइक सवार दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों तथा पीएनसी कंपनी के कर्मियों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सा डॉ गया प्रसाद विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल दरोगा दिवाकर पाण्डेय का इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो नवनिर्मित टोल प्लाजा के टैक्स से बचने के लिए कार चालक द्वारा मीठे गांव मोड़ पर यू टर्न लेते हुए घटना को अंजाम दिया है।

वही प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया घायल दरोगा की स्थिति खतरे से बाहर है इलाज चल रहा है। चालक तथा कार की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *