download 18 - एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ ऑफिस के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ ऑफिस के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

गोंडा - उत्तरप्रदेश

एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ ऑफिस के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

download 18 - एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ ऑफिस के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

गोंडा।

गोंडा जिले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी-करप्शन ऑर्गनाइजेशन) की ट्रैप टीम ने सीएमओ कार्यालय पर तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिलाने के लिए वरिष्ठ सहायक ने वन विभाग के कर्मचारी से पांच हजार रुपये की मांग की थी। पैसे हाथ में लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के विशुनपुर बैरिया निवासी वन विभाग के कर्मी रघुराज सोनकर ने सीएमओ कार्यालय पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल देख रहे वरिष्ठ सहायक धर्मेश कुमार राय ने प्रतिपूर्ति पास कराने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत रघुराज ने एसीओ से की।शिकायतकर्ता के साथ मिलकर टीम की ओर से जाल बिछाया गया। दोपहर 11:45 बजे के आसपास रघुराज पैसे लेकर सीएमओ कार्यालय के लिपिक कक्ष में गया लेकिन धर्मेश राय ने उसे थोड़ी देर इंतजार करने को बोला। वह कक्ष से वापस आकर इंतजार करने लगा, इस दौरान उसके लिपिक की पूरी रेकी की। करीब 30 मिनट बाद फिर बाबू के पास जाकर मेज के सामने बैठा। मेज के नीचे से पैसे पकड़ाते ही 12.15 मिनट पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाना गोंडा के ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर में तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *