3000 बोरी आलू बेचा, कोल्ड स्टोरेज मालिक पर केस दर्ज।
बाराबंकी_उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी करीब 10 किसानों का तीन हजार बोरी से अधिक आलू ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा न देने के मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। सफदरगंज के ननकू पुरया गांव के किसान सुभाष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ करीब 10 किसानों ने अपना आलू सफदरगंज के जयशंकर कोल्ड स्टोरेज में जमा किया था। लेकिन उनका आलू ऊंचे दामों पर बेच लिया गया। किसानों को पैसा न देकर हड़प लिया गया। खातों में पैसा न होने के बाद चेक वितरित कर दीं, जिससे चेक बाउंस हो गईं।
तहरीर के अनुसार किसानों का तीन हजार बोरी से अधिक आलू है। इससे पहले किसानों ने अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की थी। सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।