Aadhar PAN someone elses photo took phone finance of Rs 50 thousand accused arrested - आधार पैन दूसरे का फोटो अपनी करा लिया 50 हजार का फोन फाइनेंस, आरोपी गिरफ्तार।

आधार पैन दूसरे का फोटो अपनी करा लिया 50 हजार का फोन फाइनेंस, आरोपी गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
आधार पैन दूसरे का फोटो अपनी करा लिया 50 हजार का फोन फाइनेंस, आरोपी गिरफ्तार।
Aadhar PAN someone elses photo took phone finance of Rs 50 thousand accused arrested - आधार पैन दूसरे का फोटो अपनी करा लिया 50 हजार का फोन फाइनेंस, आरोपी गिरफ्तार।
इनायतनगर_अयोध्या।

अयोध्या जिले में दूसरे के आधार कार्ड तथा पैन कार्ड का प्रयोग करके मोबाइल फाइनेंस कराने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में 420 का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भास्कर सिंह (पुत्र) दिनेश बहादुर सिंह निवासी पलिया प्रताप शाह थाना इनायतनगर ने दूसरे के आधार कार्ड ,पैन कार्ड व अपनी फोटो लगा कर शहर के सिंह बधू मोबाइल की दुकान से बजाज फाइनेंस से 50 हजार का मोबाइल फाइनेंस करा लिया था। जिसको लेकर कोतवाली नगर में धारा 419,420,467,468,471 का मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गुरू गोविन्द सिंह चौक चौराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *