18 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के क्रम में मंगलवार की देर रात पुलिस 160 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के भटमई चौकी इंचार्ज कन्हैया कुमार पांडेय हमराहियों के साथ सैफुल्लागंज में मौजूद थे। देर रात जानकारी मिली कि टाटियानगर में एक युवक स्मैक के साथ खड़ा है। जिसकी जानकारी सीओ जयसिंहपुर प्रशांत को दी। सूचना पर सीओ ने मौक़े पर पहुंचने की बात कह उपनिरीक्षक को मौके पर भेजे दिया। मौक़े पर पहुंचे दारोगा को प्रयागीपुर बाईपास रोड पर एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया। पुलिस को रूकता देख युवक भागने लगा तो पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। भागने का कारण पूछने पर युवक ने बताया कि उसके पास स्मैक है। तभी सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह भी पहुंच गए।तलाशी के दौरान उसके जैकेट के जेब से काली पन्नी में स्मैक बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम देव व्रत सिंह उर्फ बाबा निवासी जसापारा थाना गोसाईगंज बताया। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई।
सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से करीब 18 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।