राष्ट्रीय संत मोरारी बापू की कथा 24-फरवरी-2024 से।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू श्रीराम लला को 24 फरवरी से 3 मार्च तक श्रीराम कथा का रस पान करायेंगे। यह कथा “तीर्थ क्षेत्र पुरम परिसर” मणि पर्वत क्षेत्र में निर्मित हो रहे विशाल पंडाल में होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के दौरान संत मुरारी बापू का संकल्प था कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह श्रीराम लला को कथा सुनाएंगे।
उन्होंने बताया कि राम नगरी में लगातार राम भक्तों की बढ़ रही भीड़ के कारण कथा की तिथि 24 फरवरी से 3 मार्च रखी गयी है। प्रथम दिवस की श्रीराम कथा सांयकाल चार बजे प्रारंभ होगी। दूसरे दिन से 25 मार्च से प्रातः दस बजे से रामकथा होगी। कथा का विश्राम तीन मार्च को होगा।
आपको बताते चले कि रामकथा के लिए देश के अनेक प्रांतो से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इसके लिए अयोध्या के अधिकांश होटल और धर्मशाला के चार हजार से ज्यादा कमरे कथा परिवार की ओर से बुक कराए जा चुके हैं। कथा की इस अवधि में आम श्रद्धालुओं में अयोध्या में आवासीय व्यवस्था बेहद कठिन हो चुकी है।