अयोध्या जंक्शन का बदल गया नाम, रेलवे ने जारी किए आदेश, सीएम योगी की इच्छा हुई पूरी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
अयोध्या जंक्शन का बदल गया नाम, रेलवे ने जारी किए आदेश, सीएम योगी की इच्छा हुई पूरी।

images 18 - अयोध्या जंक्शन का बदल गया नाम, रेलवे ने जारी किए आदेश, सीएम योगी की इच्छा हुई पूरी।

लखनऊ।

अयोध्या श्रीराम नगरी रेलवे स्टेशन अयोध्या जंक्शन अब अयोध्या धाम जंक्शन के रूप में जाना जाएगा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा पूरी हुई,रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए।

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक ट्वीट भी किया,बीते दिनों अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन का नाम बदलने की सीएम योगी ने इच्छा जाहिर की थी,सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया,अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से अयोध्या जंक्शन जाना जाएगा, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे,अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें ,इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचते ही श्रद्धालुओं को भव्य राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी,स्टेशन को श्रीराममंदिर मॉडल के तर्ज पर बनाया गया है,अयोध्या से बाराबंकी और जौनपुर तक की रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी तेज गति के साथ चल रहा है,अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी गई है, प्रथम चरण के काम में स्टेशन बिल्डिंग बनकर तैयार है, द्वितीय चरण में स्टेशन के दूसरी तरफ भी स्टेशन भवन बनाया जाना है,दोनों भवनों को आपस में स्लाइड के जरिए जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *