सद्भावना एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक उठा धुंआ, अफरा-तफरी का माहौल।
सुलतानपुर।
सुलतानपुर जिले से वाया लखनऊ होकर दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास अचानक एक बोगी से धुआं उठने से हड़कंप मच गया। रेल कर्मचारियों की सूझ-बुझ से बड़ा हादसा टल गया है। आग लगने के बाद बोगियों पर सवार यात्री बोगियों से उतर कर भागे। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।
रविवार को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन वाराणसी-लखनऊ ट्रैक पर करीब 20 किमी शिव नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी कि एकाएक पैंट्री कार में आग लग गई। ऐसे में ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लिया और ट्रेन को रोका। कोच में रखे सिलेंडर से जैसे तैसे आग बुझाई गई। इस बीच ट्रेन में मौजूद यात्री दहशत में आ गए। रेल ट्रैक के पास यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया।
थानाध्यक्ष जीआरपी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्थिति से अवगत कराया जाएगा। वहीं, रेलवे यातायात निरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि प्राथमिक फिटनेस के बाद पहियों को जाम मुक्त किया गया। उसके बाद दिल्ली की तरफ सद्भावना एक्सप्रेस को रवाना किया जा रहा है।