के.एम.शुगर मिल्स मोतीनगर मेन गेट पर लगे तौल कांटे पर घटतौली।
अयोध्या
अयोध्या जिले में मसौधा स्थित के.एम.शुगर मिल्स मोतीनगर मेन गेट पर लगे तौल कांटे पर गन्ने की घटतौली जोरों पर चल रही है।
यही नहीं मुख्य गेट पर प्रति ट्रॉली 2 से 3 कुंटल घटतौली करने का आरोप गन्ना किसानों ने लगाया है।तथा गन्ना किसानों ने यह भी कहना है कि जो मिल में घटतौली हो रही है वह उच्च अधिकारियों की देखरेख में हो रही है। जब किसानों ने गन्ना सचिव से शिकायत की तो किसानों की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए कार्रवाई नहीं किया।
गन्ना किसानों ने जिला अधिकारी फैजाबाद एवं गन्ना आयुक्त से उक्त चीनी मिल में घटटौली को रोकने एवं चीनी मिल प्रशासक के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।