images 1 1 - प्रधानाध्यापक की मौत का मामला, DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।

प्रधानाध्यापक की मौत का मामला, DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
सुलतानपुर में प्रधानाध्यापक की मौत का मामला, DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।

images 1 1 - प्रधानाध्यापक की मौत का मामला, DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर में जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक की जहर खाने से मौत के मामले में डीएम कृतिका ज्योत्सना ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही बीएसए ने आरोपी बीईओ को कुड़वार ब्लॉक से हटाकर अपने ऑफिस से अटैच किया है। उधर मौत के 24 घंटे बाद भी आरोपी बीईओ पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर परिवार वाले शव के पास डटे हुए हैं। बल्दीराय के केवटली निवासी सूर्य प्रकाश द्विवेदी कुड़वार के पूरे चित्ता जूनियर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। बीईओ की फटकार से आहत होकर सोमवार शाम उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था। सोमवार तड़के लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत पर शिक्षकों ने कुड़वार बीआरसी केंद्र पर कल दिन में श्रद्धांजिल सभा आयोजित किया। शिक्षक नेताओं ने बीईओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

IMG 20231206 WA0000 2023 12 06T201136.888 - प्रधानाध्यापक की मौत का मामला, DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।

देर शाम शव पैतृक गांव के पास पहुंचा तो परिवार शव को बीआरसी केंद्र पर ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें रोका और समझाया बुझाया। परिवार की ओर से आरोपी बीईओ मनोजीत राव पर एफआईआर दर्जकर उन्हें जेल भेजने, उन्हें बर्खास्त करने बेटे को नौकरी देने, पचास लाख मुआवजा देने समेत सात मांगो का एक पत्र प्रशासन को सौंपा है। देर रात तक प्रशासन और परिवार व जनता के बीच नोक-झोक भी हुई। शव आने के लगभग 18 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *