SDM ज्योति मौर्य मामले में यू-टर्न।
प्रयागराज।
प्रयागराज जिले में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद में एक नाटकीय मोड़ आया है. आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर लगाए गए सभी आरोप वापस ले लिए हैं, हालांकि, उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई, मीडिया ने उनसे इस बारे में कई बार सवाल किए।
दरअसल, सोमवार को आलोक जांच कमेटी के सामने ज्योति मौर्य के खिलाफ साक्ष्य पेश करने पहुंचे थे, वो अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद के सामने पेश हुए और जांच कमेटी के दफ्तर में मौजूद रहे , उन्होंने जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पत्र वापस ले लिया।
आलोक मौर्य ने कहा है, मैं सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं , उनके इस फैसले से ज्योति को बड़ी राहत मिली, अब जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर प्रयागराज को भेजेगी, इसके बाद शासन यह तय करेगा कि मामले में जांच करनी है या नहीं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी, आरोप लगाया था कि पीसीएस अफसर बनने के बाद उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, साथ ही पत्नी पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था।