images 8 - अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गये चार।

अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गये चार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गये चार।

images 2 6 - अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गये चार।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के अवध विश्वविद्यालय की एनईपी-2020 परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर व स्नातक सम सेमस्टर की परीक्षा में चार परीक्षार्थी नकल करते पाए गए। विश्वविद्यालय के सचलदल द्वारा द्वितीय पाली में एक छात्र व तीन छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा गया। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परास्नातक एवं स्नातक की दो पालियों की परीक्षा में 55019 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 114 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 13802 में से 268 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 41217 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 866 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के  सचलदल  द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। द्वितीय पाली की परीक्षा में चार परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *