images 23 - 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे पशु बाजार।

31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे पशु बाजार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे पशु बाजार।

Lumpy Skin Disease 5 - 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे पशु बाजार।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस की वजह से जिले के पशु बाजार अब 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। बीमारी का प्रकोप सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था । मवई और रुदौली ब्लाक क्षेत्रों में ज्यादा तेजी से बढ़ा था। नौ सितंबर को अफसर पीड़ित पशुपालकों के घर मवेशी देखने पहुंचे थे। इसके बाद लंपी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पशुओं की खरीद-फरोख्त के साथ पशु बाजारों को खोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। अब और पाबंदी बढ़ा दी गई है।

images 23 - 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे पशु बाजार।

अयोध्या जिले में 2.33 लाख पशुओं के सापेक्ष अब तक लगभग 1.8 लाख का टीकाकरण हो चुका है। वायरस से संक्रमित कुल 163 पशु मिले थे। इसमें 111 पशु पूरी तरह ठीक हो चुके है। 52 का इलाज चल रहा है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश सिंह ने बताया कि जिले में पिछले चार दिन से लंपी वायरस से संक्रमित कोई पशु नहीं पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *