चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने भेजा जेल।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। आरोपी के पास से पुलिस टीम द्वारा चांदी की एक अंगूठी, चोरी किये गये 17500 रूपये बरामद किया है। मुखबिर से सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर अमित सिंह द्वारा शनिवार सुबह आरोपी मुकेश चौहान निवासी सरजू का पुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में घर में घुसकर चोरी करने और बरामदगी करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया कि आरोपी शातिर है। अयोध्या कोतवाली में भी उसके खिलाफ चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।