300 कुंतल खाद्यान्न हजम कर लेने का कोटेदार पर आरोप लगाकर ग्रामीणों ने घेरी तहसील

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190607 WA0002 - 300 कुंतल खाद्यान्न हजम कर लेने का कोटेदार पर आरोप लगाकर ग्रामीणों ने घेरी तहसील

रिपोर्ट - सतीश कुमार यादव

  • रुदौली विकास खण्ड क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को कोटेदार पर अनियमित्ता का आरोप लगाकर तहसील रुदौली घेरी। कोटेदार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा देख तहसील प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। पूर्ति निरीक्षक समेत पूर्ति विभाग के सभी अफसर कार्यालय छोड़ कर गायब हो गए।
  • किसी तरह एसडीएम ज्योति सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।अंत में एक-एक करके सभी का बयान एक कर्मचारी दीपू ने दर्ज किया।
  • असल में ग्रामीणों का आरोप है कि बहोरिकपुर की कोटेदार नूरुलहुदा ने तीन माह का 300 कुंतल खाद्यान्न न बांटकर बेच दिया है।इसी बात को लेकर कोटेदार के परिजन ने ग्रामीणों से गाली-गलौज की और धमकाया भी। गुरुवार को यहां के निवासी शिवराज,हंसराज,सत्यदेव,शिवराज,राजेंद्र,शुभम,शिवम,दिलीप,वीरेंद्र,अमरेश,सुंदरी,विद्यावती,कुसमा,शांती,राधा,स्यामा,ननकी समेत लगभग 200 महिलाओं ने तहसील का घेराव किया।
  • इनका कहना था कि कई बार पहले भी पूर्ति विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिवराज व हंसराज ने आरोप लगाया कि कोटेदार फिंगर लगवा लेते हैं।पूरे गांव के लाभार्थियों का राशन कार्ड अपने पास जमा करवा लेते हैं और फिंगर भी लगवा कर राशन हजम कर लेते हैं।इस बावत रुदौली एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि जांच के आदेश दिए हैं।कार्ड धारकों के बयान व् रिपोर्ट के आधार पर कोटेदार के विरुद्ध‌ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *