30 साल की निराश्रित महिला की मौत, मां ने लगाया ससुर पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।
हैदरगंज-अयोध्या।
अयोध्या जिले में हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना गांव में निराश्रित मुस्लिम महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया, जानकारी होने के बाद परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मृतका की मां ने ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना गांव निवासी निराश्रित 30 वर्षीय नूरजहां (पत्नी) ताहिर घर के अंदर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने के बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज करने के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी तारुन ले गए। जहां पर डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी के बाद प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। ससुराल और मायके पक्ष के मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
वहीं मृतका की मां शकीना निवासी दराबपुर डिहवा, थाना महरूवा अम्बेडकर नगर ने ससुर पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वो ससुर अब्दुल सत्तार के साथ रहती थी। उसे जीविकोपार्जन के लिये खर्चा नहीं देते थे। बताया कि मृतका के पुत्र दिलशाद ने मां के मौत की जानकारी फोन से दी थी। जिस पर वह अपनी बहू के साथ मौके पर पहुंची।
मृतक निराश्रित महिला के दो बच्चे हैं बेटा दिलशाद 10 वर्ष शमशाद 8 वर्ष घटना के समय दोनों बच्चे घर पर नहीं थे। पुलिस क्षेत्र अधिकारी पीयूष पाल ने बताया कि मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है तहसील मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।