chandi ki shila - 3.333 kg चांदी की शिला लेकर अयोध्या पहुंचे एमपी के सुर्खी विधानसभा के मंत्री व 400 लोग

3.333 kg चांदी की शिला लेकर अयोध्या पहुंचे एमपी के सुर्खी विधानसभा के मंत्री व 400 लोग

अयोध्या उत्तर प्रदेश

3.333 kg चांदी की शिला लेकर अयोध्या पहुंचे एमपी के सुर्खी विधानसभा के मंत्री व 400 लोग |

chandi ki shila - 3.333 kg चांदी की शिला लेकर अयोध्या पहुंचे एमपी के सुर्खी विधानसभा के मंत्री व 400 लोग

अयोध्या |
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में आज भी भक्त सोना और चांदी को समर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के सुर्खी विधानसभा के ग्राम वासियों ने आज भगवान श्रीराम को 1 किलो 111 ग्राम की 3 शिलाए यानी कि 3 किलों 333 ग्राम चांदी की शिला व 7 लाख 21 हजार रुपए मंदिर निर्माण में सहयोग के स्वरूप श्री रामलला के दरबार चढ़ाया है। दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे।
दरसल मध्य प्रदेश के सागर जिले में पडने वाली सुर्खी विधानसभा सीट के विधायक और मौजूदा राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बकायदा वैदिक रीति रिवाज के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रामशिला यात्रा निकाली थी चाँदी की शिला को राम लला को भेंट करने के पहले मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुरखी विधानसभा में वैदिक रीति रिवाज के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया गया। जिसके बाद इन शिलाओं को लेकर अयोध्या पहुंचे। जहां रामलला के दरबार में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद रामदेवरा को समर्पित किया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भारत वासियों का राम मंदिर के प्रति समर्पण सदियों से है राम मंदिर के लिए बहुत ही संघर्ष किया गया है और आज हम लोग खुद किस्मत हैं कि हमारे जीवन काल में भगवान राम का मंदिर बन रहा है राम चलो की यात्रा हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में निकाली है रामशिला के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा थी। और लोगों की आस्था रामशिला के प्रति देखने के बाद यह तय किया गया इस रामशिला को लेकर हम स्वयं अयोध्या जाएंगे और रामलला को समर्पित किया है। हमारे विधानसभा क्षेत्र के 400 से अधिक कार्यकर्ता भी रामशिला लेकर हमारे साथ रामनगरी आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *