मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या आ रहे हैं एकनाथ शिंदे, सीएम योगी से भी होगी मुलाकात।

अयोध्या।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है, वह इसके पहले मंत्री रहते और विधायक रहते हुए अयोध्या आ चुके हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन आवंटित करने की बात करेंगे। इस तरह जहां शिवसेना उत्तर भारतीयों को एकनाथ शिंदे के अयोध्या कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित और महाराष्ट्र भवन की बात कर रही है और 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के समय फिर से आने की बात कर रही है इससे कई संदेश एक साथ सामने आ रहे हैं। मंत्री रहते हुए एकनाथ शिंदे अयोध्या आए थे और इस बार मुख्यमंत्री होने के बाद आ रहे हैं, लेकिन दोनों के निहितार्थ अलग-अलग है और तैयारी ऐसी है कि उनके आने के पहले ही अयोध्या होर्डिंग, बैनर और झंडों से सज गई है और उस पर हिंदुत्व और भगवाधारी सरकार होने के स्लोगन भी लिखे हुए हैं। सेक्रेटरी भाऊ साहब चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या आ रहे हैं, वो इससे पहले भी आ चुके हैं. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं, उनके स्वागत के लिए झंडे लगाए गए हैं और बैनर लगे हुए है। शिवसेना से जुड़े लोग यह साफ तौर पर संकेत दे रहे हैं कि बाला साहब ठाकरे ने जो हिंदुत्व की विचारधारा दी थी। पिछले 5 से 6 महीनों में जो सरकार बनी है, वह उसी हिंदुत्व के लिए काम कर रही है। सेक्रेटरी भाऊ साहब चौधरी ने कहा कि इतना ही नहीं महाराष्ट्र के लोगों को भी एकनाथ शिंदे की अयोध्या यात्रा में आमंत्रित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या उत्तर भारतीयों की भी है,हमारे महाराष्ट्र से सभी नेता और पार्टी लीडर एक एक करके पहुंच रहे है और मुंबई से नासिक से थाना से 7 अप्रैल को मुंबई से अयोध्या के लिए ट्रेन वहां से आ रही है और 8 तारीख की सुबह तक सभी लोग आने वाले हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे तो खासतौर पर दो संदेश देने की कोशिश होगी, हिंदुत्ववादी नेता के रूप में बड़ी पहचान रखने वाले योगी आदित्यनाथ से मुलाकात अपने आप में एक बड़ा संकेत है, तो महाराष्ट्र के लोगों के लिए अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन का आवंटन दूसरा बड़ा संकेत हैं, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार संकेतों में महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़े संदेश देने वाली है। भाऊ साहब चौधरी ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, वह मंदिर के निर्माण कार्य को भी देखने वाले हैं,महाराष्ट्र भवन पर भी बात की जाएगी।