कबीर आश्रम पर भंडारे में शामिल होने गए दलित युवक पर हमला,
पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने की एसएसपी से लगाई गुहार।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा गांव में सार्वजनिक स्थल कबीर आश्रम पर भंडारे में शामिल होने गए दलित युवक पर हमला करने के मामले में तीन युवकों को स्थानीय कोतवाली बीकापुर पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार करके चालान कर दिया है। तो वही दूसरी ओर भंडारे में भोजन करने के दौरान अपमानित होने वाले दलित युवक सुरेश कोरी ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर से मारपीट में शामिल युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित युवक की मां सुमन ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के सार्वजनिक स्थल पर 2 अप्रैल शाम को सामूहिक भंडारे में शामिल होने गए उसके पुत्र सुरेश को गांव के मनबढ़ युवकों द्वारा अपमानित करते हुए मारा पीटा गया। जब वह बीच बचाव करने गई तो उन्हें भी अपमानित किया गया। प्रकरण की शिकायत जब स्थानीय पुलिस से की गई तो पुलिस ने आरोपियों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया तथा रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।