कम्पनी के नकली कपड़े बेच रहे तीन दुकानदारों पर केस।

अयोध्या।
एक कंपनी की नकली जींस-शर्ट बेचने के आरोप में कोतवाली नगर के कोठा पार्चा इलाके के तीन होजरी के दुकानदारों पर पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई की। मौके से कंपनी का नकली लोगो लगी हजारों जींस व शर्ट बरामद की। कंपनी के तीन अधिकारियों ने तीन दुकानदारों के खिलाफ काॅपीराइट एक्ट, ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। कंपनी के जांच अधिकारी अखिलेश निवासी जिला मथुरा ने बताया कि उनकी कंपनी को लिवाइस नामक जींस-शर्ट बनाने वाली कंपनी ने मार्केटिंग सर्वे व नकली उत्पादों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि अयोध्या में कंपनी का नकली उत्पाद बाजार में बिक रहा है। जांच के दौरान पता चला कि कोठा पार्चा स्थित दुकानों से इसका वितरण हो रहा है। इस पर बुधवार रात तीन टीमें बनाकर कोतवाली नगर पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। इस दौरान आदिल होजरी की दुकान से जींस व शर्ट, शिव गारमेंट से व हरीश हौजरी की दुकान से हजारों नकली जींस व शर्ट बरामद हुए। पूरा सामान जब्त कर उसे सील कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी अश्विनी पांडेय ने कंपनी के अधिकारियों अखिलेश, शिवकुमार व महेश सिंह की तहरीर पर मामले में आदिल होजरी, हरीश होजरी व शिव गारमेंट के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट, ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।