अयोध्या में पकड़ा गया एक और मुन्ना भाई, छात्र के स्थान पर दे रहा था परीक्षा।
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सोमवार को द्वितीय पाली में इंटर जीव विज्ञान की परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है।
यह मामला माडर्न इंटर कॉलेज जानाबाजार परीक्षा केन्द्र का है। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ सम्बन्धित थाने की पुलिस को तहरीर दी गई है। इसकी पुष्टि जिला विद्यालय निरीक्षक ने की है।
सोमवार को द्वितीय पाली में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट जीव विज्ञान/गणित विषय की परीक्षा थी। माडर्न इंटर कॉलेज जानाबाजार में प्रवेश पत्र मिलान के दौरान हरिकेश पुत्र बच्चूु लाल यादव को संदिग्ध दिखा। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह अभिषेक यादव पुत्र रामतीरथ यादव के स्थान पर परीक्षा देने आया है।
इसकी पुष्टि छात्र द्वारा स्वयं की गई। मामले की सूचना तत्काल डीआईओएस कार्यालय को दी गई। इसके बाद पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी से उत्तर पुस्तिका व प्रशनपत्र जप्त कर लिया गया। इसके पहले भी ज्ञानदीप इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही हाईस्कूल गणित की परीक्षा देने जा रहे एक मुन्नाभाई को पकड़ा जा चुका है।