28 सितंबर को सीएम योगी करेंगे 92 कमल दल पर बने लता मंगेशकर चौक का अनावरण
28 सितंबर को सीएम योगी करेंगे 92 कमल दल पर बने लता मंगेशकर चौक का अनावरण|
अयोध्या|
अयोध्या में लता मंगेशकर चौक लगभग बनकर तैयार हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 28 सितंबर लता मंगेशकर जी की जयंती के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौराहे का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए चौराहे के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिस पर 14 टन से बनी 12 मीटर लंबी वीणा को लगाया गया है। औए साउंड एवं लाइट सिस्टम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर 12 मीटर लंबे बिना को लगाए जाने के लिए अथक प्रयास के बाद खड़ा कर दिया गया इस दौरान बताया जा रहा है कि चौराहे के ऊपर से क्रश की हुई हाईटेंशन तार के कारण कुछ जनपदों की बिजली भी प्रभावित रही। अयोध्या के इस चौक निर्माण की जानकारी देते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्री राम के प्रति लता मंगेशकर के भाव को दर्शाते हुए इस चौराहे का विकास कराये जाने की योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी थी। और उनके दिशा निर्देश पर सभी सहयोग से विकसित करने का प्रयास किया है। जिसका कार्य लगभग पूर्ण है।
वही इस चौक की खासियत भी बेमिसाल बनाई गई है उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि जो एक के भाव को प्रदर्शित करने के एलिमेंटस है। उसे प्रमुखता दी गई है जैसे कि सरस्वती वीणा है जो वरदान लता मंगेशकर जी को था कि उनकी वाणी में सरस्वती जी उतर के आती हैं ऐसे भाव लोगों के मन में थे इसीलिए इस वीणा को लगाया गया है इसके अतिरिक्त चौक के सुंदरीकरण में उनके द्वारा भजन गाए गए हैं उस भजन को इस स्थान पर अनवरत रूप से चलाया जाएगा और जल का जो प्रवाह है जीवन प्रवाह के रूप में माना जाता है उसे भी इस चौक के अंदर गति से दिखाया जाएगा। वही कहा कि 92 वर्षों तक उन्होंने साधना की भजन गाए इसलिए इस स्थान पर 92 कमल दल से दर्शाया गया है। और शीघ्र ही इसका अनावरण भी किया जाएगा|
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216